ए4-टाइप पोर्फिरिन पर इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन

WhatsApp Channel Join Now
ए4-टाइप पोर्फिरिन पर इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन


जम्मू, 10 अगस्त (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय, सीयूजे में रसायन विज्ञान और रासायनिक विज्ञान विभाग ने हाल ही में ए4-टाइप पोर्फिरिन के संश्लेषण, लक्षण वर्णन और फार्मास्युटिकल अनुप्रयोगों पर केंद्रित दो सप्ताह का सफल इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न किया। इस कार्यक्रम ने छात्रों को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अमूल्य व्यावहारिक अनुभव और उन्नत ज्ञान प्रदान किया।

पाठ्यक्रम समापन समारोह में सीयूजे के कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन की उपस्थिति रही जिन्होंने प्रतिभागियों की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर अनुसंधान के डीन प्रोफेसर दीपक पठानिया, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज के डीन प्रोफेसर विनय कुमार, अनुसंधान के एसोसिएट डीन डॉ पवन कुमार और रसायन विज्ञान और रासायनिक विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ कमलेश कुमार भी मौजूद थे।

रसायन विज्ञान और रासायनिक विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. सुजाता कुंदन के मार्गदर्शन में इंटर्नशिप ने ए4-प्रकार पोर्फिरिन के संश्लेषण, लक्षण वर्णन और फार्मास्युटिकल अनुप्रयोग पर अध्ययन नामक परियोजना पर गहन चर्चा की। प्रतिभागियों ने पोर्फिरिन के संश्लेषण और अध्ययन में गहनता से भाग लिया जिसमें फोटोडायनामिक थेरेपी (पीडीटी) में इसकी भूमिका पर विशेष ध्यान दिया गया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पोर्फिरिन की विशेषता बताने के लिए यूवी-दृश्य और आईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी सहित कई तकनीकों की खोज की। उन्होंने इस विषय पर व्यापक साहित्य की भी समीक्षा की जिसमें फार्मास्युटिकल उद्योग में पोर्फिरिन के महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों, विशेष रूप से कैंसर अनुसंधान और चिकित्सा के बारे में जानकारी प्राप्त की। जी.जी.एम साइंस कालेज, कैनाल रोड, जम्मू के कुल 21 छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story