झांगर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर बाबा भीराम शाह जी के धाम में लंगर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष की पूर्व संध्या पर बाबा भीराम शाह जी देव स्थान, झांगर (अत्यंत सीमावर्ती क्षेत्र) में बाबा भीराम शाह सेवा समिति द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ लंगर का आयोजन किया गया।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 31 दिसंबर की रात्रि को विशाल जागरण तथा नववर्ष के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आज आयोजित लंगर में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं, ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लेकर बाबा जी का प्रसाद ग्रहण किया।

समिति ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को भक्ति, सेवा और सकारात्मक रास्ते की ओर प्रेरित करना तथा उन्हें नशा और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखना है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आपसी भाईचारे, सद्भाव और सामुदायिक एकता को मजबूत करते हैं। अंत में सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए अपील की कि वे सपरिवार आकर बाबा भीराम शाह जी का आशीर्वाद प्राप्त करें और आगामी आयोजनों को सफल बनाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story