अमरनाथजी गुफा तक वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करना सराहनीय

WhatsApp Channel Join Now
अमरनाथजी गुफा तक वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करना सराहनीय


जम्मू, 6 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने सोमवार को बालटाल मार्ग की ओर से श्री अमरनाथजी गुफा तक वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए बीआरओ द्वारा किए गए कठिन कार्य की आलोचना करने के लिए पीडीपी और अन्य दलों की आलोचना की।

मीडियाकर्मियों को जारी एक बयान में भाजपा के दिग्गज नेता ने कहा कि केवल मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ही बाबा बर्फानी के पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन करने आने वाले लाखों लोगों को सहायता प्रदान करने के मोदी सरकार के इस परोपकारी कदम की आलोचना करेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इस जन-हितैषी कदम से समस्या है, उन्हें मनोचिकित्सक से मिलना चाहिए क्योंकि यह बीआरओ का ऐतिहासिक कदम है और सभी की प्रशंसा का पात्र है।

उन्होंने कहा कि घाटी में कुछ राजनीतिक समूह हैं जो नहीं चाहते कि विकास हो क्योंकि आज कश्मीर में घरेलू और विदेशी दोनों तरह के पर्यटक उमड़ रहे हैं और सभी उपलब्ध आवास खचाखच भरे हुए हैं और अमरनाथजी तीर्थस्थल तक पहुंचने वाले वाहनों के इस तरह के उल्लेखनीय विकास के साथ चीजें बेहतर होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story