आईआईटी जम्मू के दीक्षांत समारोह में जम्मू और कश्मीर के रंग नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
जम्मू, 12 अक्टूबर (हि.स.)। प्रसिद्ध रंगमंच और सांस्कृतिक संगठन नटरंग ने जम्मू और कश्मीर के रंग नामक एक जीवंत कार्यक्रम में जम्मू और कश्मीर की समृद्ध और विविध नृत्य परंपराओं को प्रदर्शित किया। यह कार्यक्रम आईआईटी जम्मू के सभागार में संस्थान के 5वें दीक्षांत समारोह से पहले आयोजित समारोह के हिस्से के रूप में हुआ। कार्यक्रम में आईआईटी जम्मू के निदेशक प्रोफेसर मनोज सिंह गौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि प्रोफेसर एस.एन. सिंह, प्रोफेसर कन्नन अय्यर और पद्मश्री बलवंत ठाकुर सहित कई उल्लेखनीय लोग उपस्थित थे। आईआईटी जम्मू के संकाय से डॉ. कुलीन कौर बिजराल और डॉ. अंकित कथूरिया द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में छात्रों और संकाय सदस्यों ने भी प्रस्तुति दी।
नटरंग के निदेशक पद्मश्री बलवंत ठाकुर द्वारा परिकल्पित 'जम्मू और कश्मीर के रंग' एक सांस्कृतिक कृति थी जिसमें क्षेत्र के विविध नृत्यों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में जम्मू और कश्मीर के जीवंत रंगों, लय, वेशभूषा और डिजाइन पैटर्न पर प्रकाश डाला गया जिसमें विभिन्न नृत्य रूपों को कलात्मक रूप से मिश्रित करके सद्भाव और सांस्कृतिक एकता का एक आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।