शोपियां कश्मीर घाटी का सबसे ठंडा स्थान
श्रीनगर, 28 नवंबर (हि.स.)। कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरी कश्मीर घाटी में रात के समय ठंड बढ़ गई है, बीती रात दक्षिणी जिला शोपियां घाटी का सबसे ठंडा स्थान बन गया जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तापमान में गिरावट के साथ ही 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि शुरू होने वाली है जिसे आम तौर पर ‘चिल्लई कलां’ कहा जाता है जो 21 दिसंबर से शुरू होती है। इस चरण के दौरान इस घाटी में तीव्र ठंड, लगातार बर्फबारी और श्रीनगर में प्रसिद्ध डल झील के कुछ हिस्सों सहित जमे हुए जल निकाय देखे जाते हैं। ये ठंडी परिस्थितियाँ अक्सर दैनिक जीवन को बाधित करती हैं, खासकर ऊँचाई वाले इलाकों और भीतरी इलाकों में।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।