अगले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहने की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
अगले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहने की संभावना


श्रीनगर, 7 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में ठंड की स्थिति बनी हुई है और अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार मंगलवार और 8 और 9 जनवरी को मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। 11-12 जनवरी के बीच कुछ या छिटपुट स्थानों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है। विभाग ने पर्यटकों के लिए यातायात सलाह भी जारी की है।

विभाग ने कहा 7-10 जनवरी के दौरान कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर शीत लहर और हल्का/मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार 13 जनवरी और 15 जनवरी को मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार श्रीनगर में मौजूदा तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम में शून्य से नीचे 7.2 सेल्सियस, गुलमर्ग में शून्य से नीचे 4-4 सेल्सियस, जम्मू में 8.3 सेल्सियस, कटरा में 9.8 सेल्सियस, कुपवाड़ा में शून्य से नीचे 0.4 सेल्सियस और बनिहाल में 4. 6 सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की मोटी परत छाई हुई है जिससे ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story