कर्नल जेवी सिंह ने नगरोटा में प्रशिक्षण अकादमी के दौरे के दौरान एनसीसी कैडेटों को प्रेरित किया
जम्मू, 21 अगस्त (हि.स.)। जम्मू ग्रुप के कार्यवाहक ग्रुप कमांडर कर्नल जेवी सिंह, एससी ने नगरोटा में एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी का एक प्रेरणादायक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य दिल्ली में आगामी अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर के लिए कठोर प्रशिक्षण में लगे कैडेटों से बातचीत करना और उन्हें प्रेरित करना था। अपने दौरे के दौरान कर्नल सिंह ने कैडेटों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित किया और अपने व्यापक अनुभव और अंतर्दृष्टि साझा की। उनकी उपस्थिति ने कैडेटों को उनके गहन 40-दिवसीय प्रशिक्षण अवधि के समापन के करीब पहुंचने पर मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कर्नल सिंह ने एनसीसी कैडेटों के समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की, उनके प्रशिक्षण में अनुशासन, नेतृत्व और टीम वर्क की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और एनसीसी के मूल मूल्यों को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। कर्नल के प्रेरणादायी दौरे ने न केवल कैडेटों की कड़ी मेहनत की सराहना की बल्कि उन्हें नए जोश और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रेरित भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।