सीएम उमर ने आज शाम 6 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 23 अप्रैल (हि स): पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज शाम 6 बजे कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए और कई घायल हो गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक आज शाम उमर अब्दुल्ला के गुपकार आवास पर होगी।

उन्होंने कहा कि बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में उठने वाले कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

मंगलवार दोपहर पहलगाम के बैसरन इलाके में पर्यटकों के एक समूह पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक स्थानीय घुड़सवार सहित 26 पर्यटक मारे गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story