मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शेख नूरुद्दीन नूरानी (आरए) के उर्स पर चरार-ए-शरीफ में हाजिरी दी
जम्मू, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के प्रतिष्ठित संत और आध्यात्मिक मार्गदर्शक शेख नूरुद्दीन नूरानी (आरए) के उर्स की स्मृति में चरार-ए-शरीफ में हाजिरी दी। मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण विकास मंत्री जावेद अहमद डार और मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी भी थे। साथ में उन्होंने शेख नूरुद्दीन नूरानी (आरए) के जीवन और शिक्षाओं का सम्मान करते हुए उर्स में भाग लिया जो क्षेत्र की आध्यात्मिक विरासत में उनके योगदान के लिए जाने जाते हैं।
इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने पूरे जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति, समृद्धि और भाईचारे के बंधन को मजबूत करने के लिए प्रार्थना की। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने शेख नूरुद्दीन नूरानी (आरए) द्वारा दिए गए एकता और करुणा के संदेश पर जोर दिया और सभी से सद्भाव और आपसी सम्मान की उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।