क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने एडमिशन ब्रोशर का अनावरण किया
जम्मू, 22 जुलाई (हि.स.)। क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के कुलपति प्रोफेसर बेचन लाल ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन ब्रोशर का अनावरण किया। इस अवसर पर जीजीएम साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता, रजिस्ट्रार अंकुर महाजन (जेकेएएस) और डीन अकादमिक मामले डॉ. नवीन आनंद सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
एडमिशन ब्रोशर में प्रस्तावित पाठ्यक्रमों, पात्रता मानदंड, प्रवेश प्रक्रिया और भावी छात्रों के लिए अन्य आवश्यक विवरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। कुलपति प्रोफेसर बेचन लाल ने प्रतिभा को पोषित करने और समग्र शिक्षण वातावरण प्रदान करने के लिए संस्थान के समर्पण पर जोर दिया। उन्होंने इच्छुक छात्रों को सूचित शैक्षणिक विकल्पों की ओर मार्गदर्शन करने में ब्रोशर के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने एडमिशन ब्रोशर बनाने में उनके सहयोग के लिए कुलपति और सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसकी सटीकता और प्रासंगिकता सुनिश्चित करने में संकाय और प्रशासन के सहयोगात्मक प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने चल रही विकास परियोजनाओं की देखरेख करने और उन्हें पूरा करने में तेजी लाने के लिए कुलपति और रजिस्ट्रार को कॉलेज आने के लिए भी आमंत्रित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।