जम्मू में क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू द्वारा आयोजित पुरुषों और महिलाओं के लिए इंटर.कॉलेजिएट टीटी टूर्नामेंट.2024.2025 जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू 15 अक्टूबर (हि.स.)। सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीमों ने जीसीओई जम्मू में क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू द्वारा आयोजित पुरुषों और महिलाओं के लिए इंटर.कॉलेजिएट टीटी टूर्नामेंट.2024.2025 जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया है। टीमों में अभिजीत भारद्वाज, तेजस्वर सिंह, शिवम गुप्ता, पार्थ गुप्ता, सिमरनजीत सिंह, अन्वी गुप्ता, रिया गुप्ता, ऐना गुप्ता, अंजलि शर्मा और महक रैना शामिल थीं। कॉलेज में प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्रों की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रिंसिपल प्रो. राजिंदर सिंह, खेल संयोजक प्रो. पवन गुप्ता और डॉ. चेतना गुप्ता ने दोनों टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कॉलेज के प्रिंसिपल ने खिलाड़ियों के मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत के लिए शारीरिक निदेशक के प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story