लोस चुनाव के चलते क्लस्टर ने 6वें सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित किया
जम्मू, 30 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अभाविप जम्मू महानगर के प्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गए एक ज्ञापन के बाद, जम्मू के क्लस्टर विश्वविद्यालय ने 6 मई से शुरू होने वाली आगामी 6वें सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। सचिव अरमान खजुरिया और संयुक्त सचिव माणिक गोस्वामी के नेतृत्व में एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में चल रहे संसदीय चुनावों के बीच परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में चिंताओं को दूर करने के लिए जम्मू के क्लस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की।
खजुरिया ने जोर देकर कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि छात्रों की आवाज सुनी जाए और उनके अधिकारों की रक्षा की जाए। प्रभावित क्षेत्रों के छात्रों को अपनी शैक्षणिक जिम्मेदारियों से समझौता किए बिना अपने मतदान अधिकारों का उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए इस महत्वपूर्ण चुनाव अवधि के दौरान परीक्षाओं को स्थगित करना आवश्यक है।
संयुक्त सचिव माणिक गोस्वामी ने कहा, परीक्षा स्थगित करने का निर्णय छात्रों द्वारा उठाई गई वास्तविक चिंताओं के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन की जवाबदेही को दर्शाता है। हम हमारे अनुरोधों को संबोधित करने में कुलपति और प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।