बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत


बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत


कुलगाम, 15 अगस्त (हि.स.)। कुलगाम जिले के दमहाल हंजीपोरा इलाके में गुरुवार को बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि बादल फटने की घटना डीएच पोरा के बनवर्ड इलाके में हुई और इसके तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस और नागरिक प्रशासन मौके पर है।

मृतक की पहचान मुख्तार अहमद चौहान पुत्र मोहम्मद हुसैन चौहान निवासी बंगवर्ड बाला के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान रफाकत अहमद चौहान पुत्र मोहम्मद हुसैन चौहान के रूप में हुई है, जो बंगवार्ड बाला का ही रहने वाला है। तहसीलदार डीएच पोरा जाहिद अहमद ने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंच गई है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता / बलवान सिंह / जितेन्द्र तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story