श्री माता वैष्णो देवी मैडिकल कालेज की मान्यता रद्द‌ होना धार्मिक आस्था पर कुठाराघात , लडाई जारी रहेगी - शिवसेना

WhatsApp Channel Join Now
श्री माता वैष्णो देवी मैडिकल कालेज की मान्यता रद्द‌ होना धार्मिक आस्था पर कुठाराघात , लडाई जारी रहेगी - शिवसेना


जम्मू, 07 जनवरी (हि.स.)।

श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज विवाद में समस्या का हल निकालने की बजाए समस्या को जड़ से उखाड़ फेकने की नीति हिंदू समुदाय के साथ घोर अन्याय व धार्मिक आस्था पर‌ कुठाराघात हैं , ' सांप भी मार दिया और लाठी भी तोड दी ' हमारी लड़ाई जारी रहेगी , यह कहना है शिवसेना (यूबीटी) जम्मू कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा श्री माता वैष्णो देवी मैडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द करने की फैसले की कड़ी निंदा की है। वही कालेज बंद करने को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के ब्यान को गैर जिम्मेदाराना बताया है।

साहनी ने कहा कि कॉलेज और अस्पताल का विकास एक सतत प्रक्रिया थी जो 2016 में अस्पताल के उद्घाटन के साथ अपने प्रमुख मील के पत्थर तक पहुँची। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा तोहफा बताते हुए अपनी पीठ थपथपाई थी।

साहनी ने कहा कि अचानक सबकुछ बदल गया दर्जनों कमिया गिना‌ दी गई और मात्र 4 महीने में मान्यता रद्द करने के साथ करोडो की बैंक गारंटी भी‌ हडप ली गई।

साहनी ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं हमारे साथ विशवासघात व धार्मिक आस्था पर कुठाराघात है।

साहनी ने कहा कि जब तक श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन कर हिन्दू विश्वविद्यालय का दर्जा व हिंदुओं के लिए विशेष कोटा निर्धारित नहीं किया जाता हमारी लड़ाई जारी रहेगी।‌

इस मौके पर दर्शनों युवाओं ने पार्टी की नीतियों व विचारों से प्रभावित हो पार्टी का दामन थामा। साहनी ने शिव बंधन व निशान के साथ सदस्यों का स्वागत किया। साहनी ने शान गोस्वामी को वार्ड 47 के अधयक्ष पर पर नियुक्त किया गया। ‌

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story