श्री माता वैष्णो देवी चिकित्सा उत्कृष्टता संस्थान को बंद करना गलत और छात्रों के साथ अन्याय है-फारूक अब्दुल्ला
श्रीनगर, 8 जनवरी (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी चिकित्सा उत्कृष्टता संस्थान को बंद करना गलत और छात्रों के साथ अन्याय है। अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा, ‘यह गलत है। यह निश्चित रूप से अन्याय है।’ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश की स्थिति देखकर उन्हें दुख होता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) प्रमुख राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) द्वारा न्यूनतम मानकों का पालन न करने के कारण श्री माता वैष्णो देवी चिकित्सा उत्कृष्टता संस्थान को दी गई मान्यता वापस लेने पर वह प्रतिक्रिया दे रहे थे।
एमएआरबी ने कहा है कि 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए काउंसलिंग के दौरान कॉलेज में प्रवेश पाने वाले सभी छात्रों को केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा अतिरिक्त सीटों के रूप में जम्मू-कश्मीर के अन्य चिकित्सा संस्थानों में समायोजित किया जाएगा। यह आदेश भाजपा समर्थित दक्षिणपंथी संगठनों के हाल ही में गठित समूह संघर्ष समिति द्वारा किए गए आंदोलन के बाद आया है जिसमें मेडिकल कॉलेज में प्रवेश रद्द करने और माता वैष्णो देवी में आस्था रखने वाले छात्रों के लिए विशेष रूप से सीटें आरक्षित करने की मांग की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

