ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन
जम्मू , 18 जून (हि.स.)। 5.7 डांस अकादमी जम्मू द्वारा बच्चों के लिए आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का मंगलवार को यहां अकादमी परिसर, उदेवाला में समापन हुआ। इस मौके पर बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसे बच्चों ने शिविर के दौरान तैयार किया था। इस अवसर पर पीपुल्स हट फाउंडेशन के निदेशक और सीईओ डॉ रोहित कौल मुख्य अतिथि थे जिन्होंने विमल कौल के प्रयासों की सराहना की। इस शिविर में बच्चों को विशेषज्ञों द्वारा रंगमंच, ललित कला और नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शिविर के संसाधन व्यक्ति थे, जिन्होंने प्रतिभागियों के बीच रचनात्मक कौशल विकसित किए।
सभी छात्रों को उपहार हैंपर्स प्रदान किए गए और अकादमी के सभी 45 प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विशेष अतिथि दिवा इंटरनेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष एस ए डी सिंह ने बच्चों द्वारा प्रदर्शन पर अपनी खुशी व्यक्त की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।