स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की
जम्मू, 17 सितंबर (हि.स.)। राजकीय डिग्री कॉलेज रामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-प्रभा ने देश में सफाई और स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत करते हुए 'स्वच्छता अभियान' का आयोजन किया। अभियान कॉलेज परिसर में चलाया गया। पूरा कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) गीतांजलि अंदोत्रा की देखरेख में चलाया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ब्रह्मदत्त ने पूरे कार्यक्रम का समन्वयन किया। शुरुआत में उन्होंने स्वयंसेवकों को सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें हमेशा अपने आसपास की सफाई रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह गतिविधि कॉलेज को बड़े पैमाने पर समाज के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने का एक बड़ा अवसर प्रदान करती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का मानना था कि 'स्वच्छता ईश्वरीयता के बाद दूसरा स्थान है'। एनएसएस स्वयंसेवकों सहित कई छात्रों ने सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। संकाय सदस्यों और अन्य कॉलेज कर्मचारियों ने भी अभियान में भाग लिया और स्वच्छ और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। सफाई अभियान के दौरान छात्रों और कर्मचारियों ने झाड़ू और खुरपा जैसे विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके कॉलेज के अंदरूनी और बाहरी दोनों क्षेत्रों की सफाई की। उन्होंने कचरे को एकत्र किया और उसे एक निर्धारित स्थान पर निपटाया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।