केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में सिविल डिफेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जम्मू, 7 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्रीरणवीर परिसर, कोट भलवाल जम्मू में खेल, संस्कृति और युवा सेवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के संयुक्त तत्वावधान में नागरिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को हुआ। इसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डन परमजीत कुमार ने द्वारा दुर्घटना व आपदा के दौरान खुद को बचाने के साथ-साथ दूसरों की मदद करने के तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के सामने आपदा के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली आधुनिक मशीनों के काम को भी बताया गया। साथ ही उदाहरण देकर जानकारी दी गई।
सिविल डिफेंस के इंस्ट्रक्टर राजिन्दर कुमार और पुरषोत्तम कुमार ने प्रतियोगियों को बताया है कि दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को किस प्रकार से सीपीआर दी जाए जिससे कि व्यक्ति की जान बचाई जा सके। इसी प्रकार सभी चुनौतियों से तकनीकी रूप से किस प्रकार निपटना है। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो श्रीधर मिश्र ने कहा कि आपदा के समय मे इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से प्रशिक्षण प्राप्त करने से काफी मदद मिलती है। साथ ही उन्होंने सिविल डिफेन्स टीम के कार्यों की सराहना भी की।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वयक डॉ योगेन्द्र दीक्षित ने बताया कि आने वाले दिनों में दो सौ से अधिक प्रतिभागियों के लिए भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को नागरिक सुरक्षा का बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।