सिविल डिफेंस जम्मू ने जागरूकता कार्यक्रम के साथ अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस मनाया
जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। डिप्टी कमिश्नर-कम-कंट्रोलर सीडी, जम्मू के निर्देशों के अनुरूप सिविल डिफेंस जम्मू ने अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) को चिह्नित करने के लिए सरकारी हाई स्कूल बान सुल्तान, मीरां साहिब में आपदा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। आईडीडीआरआर 2024 का विषय, एक लचीले भविष्य के लिए अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना कार्यक्रम का फोकस था।
डिप्टी एसपी अनीता पवार, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस, जम्मू की देखरेख में 120 छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया जिसका उद्देश्य प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं की स्थिति में आपदा प्रबंधन और जोखिम न्यूनीकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। सिविल डिफेंस विशेषज्ञों ने प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन, सीपीआर और घुटन की घटनाओं के प्रबंधन सहित आवश्यक जीवन रक्षक तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में अगली पीढ़ी को आपदाओं का प्रभावी ढंग से जवाब देने और अधिक लचीले भविष्य में योगदान देने के लिए तैयार करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।