डिजिटल प्रचार मामले में फरार तीन आरोपियों के खिलाफ सीआईके ने अभिघोषणा जारी की

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 13 जनवरी (हि.स.)।

काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने मंगलवार को राष्ट्रविरोधी और गैरकानूनी गतिविधियों के एक गंभीर मामले में फरार तीन आरोपियों के खिलाफ अभिघोषणा जारी की। यह अभिघोषणा श्रीनगर-कुपवारा स्थित विशेष एनआईए अदालत के आदेश के अनुपालन में की गई है।

यह अभिघोषणा सीआईके पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-ए और 505 तथा गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम की धारा 13 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 07 2020 के संबंध में है। बयान में कहा गया है कि फरार आरोपी मुबीन अहमद शाह पुत्र स्वर्गीय अली मोहम्मद शाह अजीज-उल-हसन अशै उर्फ ​​टोनी अशै पुत्र नजीर अहमद अशै और रिफत वानी पुत्री गुलाम मोहम्मद वानी यह मामला सार्वजनिक व्यवस्था सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय अखंडता को खतरे में डालने वाले गंभीर अपराधों से संबंधित है।

जांच से स्पष्ट रूप से पता चला है कि कश्मीर के भीतर और बाहर से सक्रिय अलगाववादी ताकतों के इशारे पर काम करने वाले बेईमान असामाजिक और राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा रची गई एक सुनियोजित साजिश थी। इसमें आगे कहा गया है कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि आरोपियों ने जानबूझकर भेष बदला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story