पहलगाम हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए-चुघ

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 22 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की पाकिस्तान आई.एस.आई. की नापाक साजिश को सुरक्षाबलों द्वारा निर्णायक रूप से परास्त किया जाएगा।

पहलगाम जिले में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले की निंदा करते हुए जिसमें कम से कम 20 पर्यटक घायल हुए हैं, चुघ ने कहा कि यह कायरतापूर्ण कृत्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में पर्यटन उद्योग को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और पर्यटन स्थलों पर भय और दहशत का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे और पाकिस्तान प्रायोजित अपराधियों को सजा दिलाएंगे।

चुघ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी कड़ी मेहनत के बल पर आर्थिक स्थिति को पुनर्जीवित कर रहे हैं जो काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर है। लेकिन अब आतंकवादी पर्यटन उद्योग को हराने की साजिश रच रहे हैं जिसे जम्मू-कश्मीर के लोग पूरी तरह से खारिज करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story