पीडीपी नेता पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली भाजपा में शामिल
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली रविवार को जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले पर पीडीपी के पूर्व नेता चौधरी जुल्फिकार अली ने कहा कि भाजपा की नीतियां और योजनाएं कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंची हैं। इन्हीं बातों ने मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया है। हर व्यक्ति को सेहत कार्ड मिला, जिसे मेरे इलाके के लोग मोदी कार्ड कहते हैं, जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल हुई है, पत्थरबाजी खत्म हुई है, आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस करता है और पर्यटन उद्योग बढ़ा है।
जुल्फिकार अली ने कहा कि उन्होंने (उमर अब्दुल्ला) जम्मू-कश्मीर के लिए क्या किया है? 70 साल तक शासन करने के बाद वे सिर्फ नारे ही देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने मुझे आकर्षित किया और हम आराम से सरकार बनाने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि भाजपा ही लोगों के पास एकमात्र विकल्प है जो उन्हें न्याय दिला सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।