घाटी में चिल्ले कलां पर बर्फबारी की सम्भावना

WhatsApp Channel Join Now

कश्मीर, 13 दिसंबर (हि.स.)। कश्मीर घाटी में चिल्ले कलां' पर बर्फबारी की सम्भावना जताई जा रहा है जिससे 40 दिनों तक कड़ाके की ठंड रहेगी। जम्मू कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी है। शनिवार को जम्मू संभाग में हल्के बादल छाए रहे। सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया रहा। वहीं कश्मीर घाटी में बादल छाए रहने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ौतरी दर्ज की गई।

हालांकि मौसम विभाग ने घाटी के ऊपरी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में 21 दिसम्बर से ‘चिल्ले कलां’ शुरू होगा जो 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दी की अवधि है। यह 29 या 31 जनवरी तक रहेगी। इस दौरान तापमान शून्य से काफी नीचे गिर जाता है भारी बर्फबारी होती है और डल झील सहित जलस्रोत जम जाते हैं। पानी की पाइपलाइनें फ्रीज हो जाती हैं जिससे दैनिक जीवन प्रभावित होता है। कश्मीरी लोग इस ठंड से बचने के लिए पारंपरिक फेरन और कांगड़ी का इस्तेमाल करते हैं। गुलमर्ग सोनमर्ग जैसे इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story