उपमुख्यमंत्री ने गांदरबल में हुए आतंकी हमले की निंदा की

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री ने गांदरबल में हुए आतंकी हमले की निंदा की


जम्मू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने सोमवार को गांदरबल में हुए आतंकी हमले की निंदा की जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले भी ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति में सुधार की जरूरत है और उन्हें इस दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो हुआ है, वह बेहद गलत है और हमें इसका गहरा अफसोस है।

उन्होंने जम्मू में संवाददाताओं से कहा कि चीजों को बेहतर होने में कुछ समय लगेगा। इस घटना के लिए उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों ने कहा है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौधरी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक भी आतंकी हमले पर कार्रवाई कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई।

आतंकवादियों ने उस समय हमला किया जब गांदरबल के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी चुनाव से पहले हो चुकी हैं और यह उन्हीं घटनाओं में से एक है। सरकार कभी नहीं चाहेगी कि ऐसी घटनाएं हों। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम चुने हुए प्रतिनिधि हैं और हम इस तरह की हरकतों का कड़ा विरोध करते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें लोगों की जान जाने का गहरा दुख है। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को शक्ति प्रदान करें ताकि वे इस दुख को सहन कर सकें। उन्होंने कहा कि जो परिवार प्रभावित हुए हैं, वे हमारे परिवार हैं और वे इस सरकार के परिवार का हिस्सा हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story