मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू में मंत्रिमंडल की बैठक की करेंगे अध्यक्षता
जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सुबह 10ः30 बजे जम्मू में मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। हालांकि मंत्रिमंडल की बैठक का विशिष्ट एजेंडा अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन गलियारों में यह चर्चा है कि अन्य महत्वपूर्ण एजेंडों के अलावा दैनिक वेतन भोगियों के नियमितीकरण का मुद्दा भी चर्चा में शामिल होने की प्रबल संभावना है। चार साल से अधिक के अंतराल के बाद शीतकालीन राजधानी में आयोजित होने वाली द्विवार्षिक सभा के बाद यह दूसरी मंत्रिमंडल बैठक होगी।
3 दिसंबर, 2025 को हुई पिछली मंत्रिमंडल बैठक में मुख्य सचिव (सीएस) को विभिन्न विभागों के दैनिक वेतन भोगियों के नियमितीकरण से संबंधित उनकी अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट को पूरा करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा गया था। उस मंत्रिमंडल बैठक में आरक्षण पर लंबे समय से प्रतीक्षित मंत्रिमंडल उपसमिति की रिपोर्ट को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मंजूरी के लिए भेजने का निर्णय लिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

