मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खेलो इंडिया बीच गेम्स की सफलता पर जम्मू-कश्मीर के एथलीटों की सराहना की

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 11 जनवरी(हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को खेलो इंडिया बीच गेम्स में पेनकैक सिलाट में समग्र पुरुष चैंपियन के रूप में उभरने के लिए जम्मू-कश्मीर के एथलीटों की सराहना की।

दीव के प्रतिष्ठित ब्लू फ्लैग-प्रमाणित घोघला बीच पर आयोजित छह दिवसीय खेलो इंडिया बीच गेम्स शनिवार को संपन्न हो गए।

अब्दुल्ला के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा गया “मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया बीच गेम्स-2026 में पेनकैक सिलाट में 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीतने और ओवरऑल पुरुष चैंपियन बनने के लिए जम्मू-कश्मीर दल की सराहना की।

उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां एथलीटों के समर्पण को दर्शाती हैं और जम्मू-कश्मीर में खेलों की बढ़ती ताकत का प्रमाण हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story