जम्मू कठुआ रियासी की केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशनों ने राजेश कुमार को पदोन्नति पर दी बधाई
कठुआ 10 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, कठुआ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और रियासी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के राज्य औषधि नियंत्रक राजेश कुमार से मुलाकात कर उनके पदोन्नति के लिए बधाई दी।
पटोली मंगोत्रियन स्थित उनके कार्यालय में आयोजित इस मुलाकात में जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों से आए सभी एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने राजेश कुमार को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के राज्य औषधि नियंत्रक (डीएफसीओ) के पद पर पदोन्नति के लिए बधाई दी। सभी वक्ताओं ने राजेश कुमार के गुणों की प्रशंसा की जिनमें उनकी विनम्रता और सादगी शामिल है और जिन्होंने निम्नतम स्तर पर परिश्रम करते हुए इस प्रतिष्ठित पद तक तरक्की की है। बधाई समारोह का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

