धर्मार्थ ट्रस्ट रामनवमी की पूर्व संध्या पर करेगा भव्य रथ यात्रा का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
धर्मार्थ ट्रस्ट रामनवमी की पूर्व संध्या पर करेगा भव्य रथ यात्रा का आयोजन


जम्मू, 4 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट 5 अप्रैल को रामनवमी समारोह की पूर्व संध्या पर भव्य रथ यात्रा का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम सिंह पठानिया ने ट्रस्ट के जम्मू स्थित केंद्रीय कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर अशोक कुमार शर्मा, आईपीएस सेवानिवृत्त, सचिव और सनातन धर्म सभा और धार्मिक युवक मंडल के सदस्य भी मौजूद थे। अध्यक्ष डॉ. पठानिया ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट पारंपरिक उत्साह और जोश के साथ भव्य रथ यात्रा का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा सनातन धर्म सभा और धार्मिक युवक मंडल के सहयोग से आयोजित की जाएगी।

डॉ. पठानिया ने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा ऐतिहासिक श्री रघुनाथजी मंदिर से शुरू होकर जम्मू पुराने शहर के विभिन्न बाजारों से गुजरते हुए पारंपरिक मार्ग से गुजरेगी और अंत में श्री रघुनाथ जी मंदिर में संपन्न होगी। उन्होंने आगे बताया कि 5 अप्रैल को शाम 4 बजे श्री रघुनाथ जी मंदिर परिसर में शोभा मूर्ति पूजन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसके बाद रथ पूजन होगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद श्री रघुनाथ जी मंदिर से रथ यात्रा शुरू होगी। ट्रस्ट के सचिव अशोक कुमार शर्मा (आईपीएस सेवानिवृत्त) ने बताया कि रथ यात्रा श्री रघुनाथ जी मंदिर परिसर से शुरू होकर रेजीडेंसी रोड, राजिंदर बाजार, कनक मंडी, सिटी चौक, पुरानी मंडी, लिंक रोड, जैन बाजार, चौक चबूतरा, पक्का डंगा, मोती बाजार, गीता भवन, रणबीरेश्वर मंदिर से होते हुए सिटी चौक, रघुनाथ बाजार की ओर बढ़ेगी और अंत में रघुनाथ जी मंदिर में संपन्न होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story

News Hub