‘छड़ी मुबारक’ श्रीनगर से अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना
श्रीनगर, 14 अगस्त (हि.स.)। इस साल की अमरनाथ यात्रा के अंत के करीब आते ही भगवान शिव की पवित्र छड़ी ‘छड़ी मुबारक’ आज श्रीनगर से अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुई। कड़ी सुरक्षा और नारे लगाने के बीच श्रीनगर के दशनामी अखाड़ा मंदिर से सुबह-सुबह ‘छड़ी मुबारक’ रवाना हुई।
‘छड़ी मुबारक’ के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने कहा कि ‘छड़ी मुबारक’ आज शाम दक्षिण कश्मीर के पहलगाम पहुंचेगी और रात भर वहां रुकेगी। उसके बाद इसे चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी ले जाया जाएगा। इन स्थानों पर हर रात एक छड़ी पूजा के लिए रुकेगी।
उन्होंने कहा कि छड़ी मुबारक 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र गुफा में पहुंचेगी, जो रक्षा बंधन के दिन भी है। अमरनाथ गुफा मंदिर में अंतिम पूजा होगी जो इस वर्ष की यात्रा का समापन करेगी। महंत गिरि ने कहा कि आज श्रावण शुक्ल दशनामी है और हम अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर में अंतिम अनुष्ठान करने के लिए यात्रा के उद्देश्य से श्री दशनामी अखाड़ा श्रीनगर से रवाना हुए हैं। महंत गिरि ने कहा कि यह इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा का अंतिम अनुष्ठान है। 52 दिवसीय वार्षिक पवित्र अमरनाथ यात्रा 29 जून को गांदरबल में बालटाल और दक्षिण कश्मीर में नुनवान पहलगाम के दोहरे मार्गों से शुरू हुई। इस वर्ष कश्मीर हिमालय में अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर में रिकॉर्ड 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।