पी.डी.डी. विभाग के तत्कालीन मीटर रीडर सुरिंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपपत्र दाखिल
श्रीनगर, 18 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (जेकेएसीबी) ने गुरुवार को पी.डी.डी. विभाग के तत्कालीन मीटर रीडर (अब सेवानिवृत्त) सुरिंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया।
जारी बयान के अनुसार एजेंसी ने कहा कि आज 18.12.2025 को भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो ने विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार विरोधी न्यायालय जम्मू के समक्ष एफआईआर संख्या 01/2021 पुलिस स्टेशन एसीबी सेंट्रल, धारा 5(1)(ई) पठित 5(2) जम्मू और कश्मीर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, संख्या 2006 और धारा 109 आरपीसी के तहत मामले का चालान पेश किया है जिसमें आरोपी व्यक्तियों की पहचान सुरिंदर सिंह पी.डी.डी. विभाग के तत्कालीन मीटर रीडर (अब सेवानिवृत्त) जगदीश सिंह के पुत्र निवासी अपर ठठर जम्मू, मीनाक्षी बंद्राल पत्नी सुरिंदर सिंह निवासी अपर ठठर जम्मू, और कुणाल सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी अपर ठठर, जम्मू के रूप में हुई है।
बयान में यह कहा गया है कि मामले के संक्षिप्त तथ्य यह हैं कि एसीबी द्वारा की गई जांच के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया था। जांच में आरोप लगाया गया था कि सुरिंदर सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी अपर ठठर जम्मू जो गांधी नगर जम्मू स्थित पीडीडी विभाग में मीटर रीडर के पद पर तैनात हैं ने अपने नाम और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर करोड़ों रुपये की चल और अचल संपत्ति जमा कर रखी है जो उनकी ज्ञात आय के स्रोतों के अनुपात में बहुत अधिक है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

