बावा कैलख देव मंदिर प्रबंधक कमेटी में बदलाव, नई जिम्मेदारियों की घोषणा
जम्मू, 19 अगस्त (हि.स.)। बावा कैलख देव मंदिर प्रबंधक कमेटी कि एक विशेष बैठक मंदिर परिसर में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन चन्द्रमोहन सेठ ने की। बैठक में महामंत्री ने मंदिर विकास कार्यों के इलावा मास्टर रामपाल के देहांत से खाली हुई अध्य्क्ष पद को लेकर चर्चा और नए प्रधान के चुनाव का विषय रखा।
कमेटी के वरिष्ठ सदस्य जगदीश डोगरा ने इसलिए पद के लिए महामंत्री शक्ति दत्त शर्मा को जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन भरत भूषण सेठ और एडवोकेट परिमोक्ष सेठ ने किया। उपस्थिति सभी सदस्यों ने सर्वसम्मती से प्रस्ताव को सहमति प्रदान की। उसके उपरांत वर्तमान सदस्यों में कुछ फेरबदल किया गया जिसमे तीर्थ राम शर्मा, शास्त्री पवन सेठ, सुभाष सेठ, जगदीश सेठ और भारतभूषण सेठ को उपप्रधान, पवन सेठ और नरेश सेठ महामंत्री, एडवोकेट परिमोक्ष सेठ को संयुक्त महामंत्री , गोपाल सेठ, नरेंद्र शर्मा, गुलशन शर्मा, सुदेश शर्मा, मोहिंदर सेठ, अजय सेठ सेकरेट्री, गणेश दत्त कोषाध्यक्ष, सुनील शर्मा और गारु राम भंडार प्रमुख, केवल कृष्ण सेठ सेवा प्रमुख, सुनील राका को कैलख युवा मंडल के प्रमुख और मानिक सेठ मंत्री, साहिल सेठ कार्यालय मंत्री, ओमकार सेठ और जगदीश डोगरा संरक्षक और पवन गुप्ता डेवलपमेंट कमेटी का चेयरमान होंगे।
कमेटी के सभी सदस्यों ने मिलकर मंदिर परिसर के विकास और एक संस्कार केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रण लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।