2025 में जम्मू-कश्मीर का बदलाव जमीन पर दिखेगा: बलबीर

WhatsApp Channel Join Now
2025 में जम्मू-कश्मीर का बदलाव जमीन पर दिखेगा: बलबीर


जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.)।

भाजपा प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन ने कहा कि वर्ष 2025 स्थिरता, विकास और राष्ट्रीय एकता की दिशा में जम्मू-कश्मीर की यात्रा में एक निर्णायक बदलाव है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन जमीन पर दिखाई दे रहे हैं और लोगों ने महसूस किए हैं।

उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ बुनियादी ढांचा परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए केंद्र की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन, भारत की इंजीनियरिंग ताकत और जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के अटूट संकल्प का एक वैश्विक प्रतीक बन गया। सोनमर्ग सुरंग के उद्घाटन से घाटी तक हर मौसम में पहुंच प्रदान की गई, दशकों के मौसमी अलगाव को समाप्त किया गया और पर्यटन, व्यापार और गतिशीलता को बड़ा बढ़ावा मिला।

बलबीर राम रतन ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का पूरा होना और कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ ऐतिहासिक मील का पत्थर था जिसने अंततः पूर्ण रेल एकीकरण यात्रा के समय में कटौती और आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लंबे समय से लंबित सपने को पूरा किया। बेहतर सुरक्षा और शासन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में घटना-मुक्त विधानसभा उपचुनाव स्पष्ट रूप से बहाल कानून और व्यवस्था, जनता के विश्वास और फर्म की सफलता को प्रदर्शित करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story