सीईओ पोल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद एलजी मनोज सिन्हा से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
सीईओ पोल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद एलजी मनोज सिन्हा से की मुलाकात


श्रीनगर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के पोल के साथ भारत के चुनाव आयोग के प्रमुख सचिव प्रमोद कुमार शर्मा, विशेष सचिव मंजूर अहमद भट और मुख्य चुनाव कार्यालय जम्मू-कश्मीर में संयुक्त सीईओ अनिल सालगोत्रा ने गुरुवार को राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।

भारत के चुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 73 के अनुसरण में जारी अधिसूचना की है, जिसमें चुनावों के बाद जम्मू और कश्मीर विधान सभा के लिए चुने गए सदस्यों के नाम शामिल हैं। उपराज्यपाल ने चुनावी प्रक्रिया के सफल समापन पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पांडुरंग पोल को बधाई दी। उन्होंने शांतिपूर्ण, पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारियों, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के प्रयासों की भी सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story