सीईओ कार्यालय ने जम्मू के पद्म श्री पद्मा सचदेव महिला कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन कार्यालय जम्मू और कश्मीर ने व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत गांधी नगर स्थित पद्म श्री पद्मा सचदेव सरकारी पीजी कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी अख्तर हुसैन काजी और मीडिया की नोडल अधिकारी सपना कोतवाल मौजूद थीं। दोनों अधिकारियों ने छात्रों को जागरूकता प्रदान की जिसका उद्देश्य जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में स्वीप गतिविधियों की दृश्यता, पहुंच और प्रभावशीलता को मजबूत करना है।
कार्यक्रम में मतदाताओं की भागीदारी, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले छात्रों के बीच महत्वपूर्ण महत्व पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। दोनों अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस पहल से मतदाता जागरूकता में विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले छात्रों के बीच उल्लेखनीय सुधार होगा जो अधिक समावेशिता को बढ़ावा देगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सकारात्मक योगदान देगा। इस अवसर पर बोलते हुए, पद्म श्री पद्मा सचदेव राजकीय महिला पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सरवत ने भी छात्रों को चुनावी अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और अपने प्रियजनों को अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर सरवत ने यह भी आष्वासन दिया कि कॉलेज विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक ऐसी गतिविधियाँ जारी रखेगा। कार्यक्रम में कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।