जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पूर्व छात्र मिलन समारोह - रिफ्लेक्शन्स: 2024 का आयोजन किया
जम्मू, 28 नवंबर (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में पर्यटन और यात्रा प्रबंधन विभाग ने वीरवार को अपने बहुप्रतीक्षित पूर्व छात्र मिलन समारोह, रिफ्लेक्शन्स: 2024 का आयोजन किया। कुलपति प्रो. संजीव जैन के संरक्षण में आयोजित यह कार्यक्रम विभाग की विरासत का एक जीवंत उत्सव था जिसमें पूर्व छात्र, संकाय और छात्र एक साथ मिलकर पुरानी यादों, प्रेरणा और जुड़ाव का दिन बिताते हुए नज़र आए।
इस पुनर्मिलन समारोह में स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज की डीन प्रो. जया भसीन और सम्मानित संकाय सदस्य डॉ. रंजीत रमन (विभागाध्यक्ष), डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. अमित गंगोटिया, डॉ. भारती गुप्ता, राहुल ठाकुर और विश्वभूषण प्रधान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम में पुरानी यादों को ताजा करने वाली फोटो प्रदर्शनी और यादगार वस्तुओं ने विभाग के विकास को दर्शाया, गर्व और पुरानी यादों को फिर से जगाया। इस मौके पर प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों ने अपनी पेशेवर यात्रा को साझा किया, पर्यटन, स्टार्टअप, सोशल मीडिया और युवा नेतृत्व में अपनी उपलब्धियों से अगली पीढ़ी को प्रेरित किया। जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में जोश भर दिया और उपस्थित लोगों को उत्सव की भावना से एकजुट किया। पूर्व छात्रों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया जबकि नेटवर्किंग के अवसरों ने पर्यटन और संबंधित उद्योगों के भीतर सहयोग को बढ़ावा दिया।
कार्यक्रम के दौरान एमबीए (पर्यटन और यात्रा प्रबंधन) प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को ओरिएंटेशन किट प्राप्त हुए। कार्यक्रम में बोलते हुए, डॉ. रंजीत रमन ने विभाग के साथ उनके निरंतर जुड़ाव के लिए पूर्व छात्रों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने बंधनों को मजबूत करने और एक मजबूत पूर्व छात्र नेटवर्क बनाने में इस तरह के समारोहों के महत्व पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।