केंद्र जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण, समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध: कविंद्र
जम्मू, 29 दिसंबर (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को यहां जम्मू के वार्ड नंबर 47 में 44 लाख रुपये की अनुमानित लागत से विकास कार्य शुरू करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित किया। इस मौके पर पार्षद शारदा कुमारी भी मौजूद थीं।
कविंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इस संवेदनशील क्षेत्र के हर कोने में विकासात्मक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बिना किसी ग्रामीण-शहरी या अन्य भेदभाव के सभी क्षेत्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं और मुद्दों का जायजा लिया। उन्हें धैर्यपूर्वक सुनने के बाद, उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ मामला उठाकर उनकी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।