ओएससी श्रेणी को हटाकर ओबीसी आरक्षण लागू करने का जश्न मनाया
जम्मू, 14 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू-कश्मीर के ओबीसी मोर्चा ने अपने अध्यक्ष सुनील प्रजापति के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक के माध्यम से कमजोर और विशेषाधिकार प्राप्त वर्गों (सामाजिक जाति)/ओएससी की जगह जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में ओबीसी आरक्षण शुरू करने के मोदी सरकार के फैसले का जश्न मनाया।
जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव डॉ. देविंदर कुमार मन्याल भी फैसले का स्वागत करने के लिए जश्न में शामिल हुए। सुनील प्रजापति, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष, रशपाल वर्मा, मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव, मुनीश शर्मा, प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा, अंजू डोगरा, भाजपा सचिव, ब्रह्मजोत सत्ती, प्रभारी भाजपा ओबीसी मोर्चा, जम्मू-कश्मीर, राजकुमार तरखान और अन्य वरिष्ठ ओबीसी नेताओं ने उत्सव में भाग लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। यह बिल हाल ही में संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किया गया था। भाजपा ओबीसी मोर्चा, जेके यूटी ने इस क्षण को खुशी के साथ मनाया और इस अवसर पर उपस्थित ओबीसी सदस्यों के बीच मिठाइयां वितरित कीं।
सुनील प्रजापति ने कहा कि अब नामकरण में बदलाव से जम्मू-कश्मीर के ओबीसी को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनावों में आरक्षण सहित अन्य राज्यों के समान ओबीसी पर लागू अन्य सभी लाभ भी अब से उपलब्ध होंगे। उन्होंने आगे कहा कि ओबीसी को अब जनसंख्या के अनुसार आरक्षण मिलेगा जो ओएससी श्रेणी के तहत मौजूदा 4 प्रतिशत था। यह ओबीसी के लिए एक बड़ी राहत है और दोनों ही कारणों से खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में ओबीसी की अनुमानित आबादी एससी और एसटी की संयुक्त आबादी से अधिक है और सरकार जम्मू-कश्मीर आरक्षण नियमों में संशोधन के बाद ओबीसी के लिए आरक्षण के उचित प्रतिशत पर विचार कर सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।