12वीं कक्षा के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम

12वीं कक्षा के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
12वीं कक्षा के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम


जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। रोजगार सूचना सह सलाहकार ब्यूरो (ईआईएबी), लाइफलॉन्ग लर्निंग विभाग (डीएलएल) ने सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्याल, बाज़ार क़साबान, जम्मू परिसर में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम डीएलएल के निदेशक डॉ. जीवन ज्योति के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। डॉ. संदीप आर्य, वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, जेयू रिसोर्स पर्सन थे। डॉ. रीवा खजूरिया, काउंसलर, ईआईएबी, डीएलएल ने कार्यक्रम का समन्वय किया।

डॉ. संदीप आर्य ने छात्रों को विज्ञान स्ट्रीम में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कैरियर की संभावनाओं और आगे के अध्ययन के विकल्पों के बारे में जानकारी दी। डॉ. रीवा खजूरिया ने छात्रों को करियर काउंसलिंग के महत्व और साइकोमेट्रिक टेस्ट की उपयोगिता से अवगत कराया। स्कूल के लगभग 39 छात्रों ने फीडबैक देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। छात्रों ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और उन्हें ऐसे कार्यक्रमों की सख्त जरूरत है। विद्यालय की प्राचार्या कमलेश भगत ने इस समय विद्यार्थियों को दिये जा रहे मार्गदर्शन के बारे में बताया तथा उन्हें कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story