कैप्टन हंसजा शर्मा 251 स्क्वाड्रन का नेतृत्व कर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल
जम्मू,, 14 जनवरी (हि.स.)। देश की पहली रुद्रा हेलीकाप्टर पायलट कैप्टन हंसजा शर्मा गणतंत्र दिवस परेड में 251 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन का नेतृत्व कर जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन कर रही हैं।
काम्बैट एविएशन ट्रेनिंग स्कूल, नासिक में सिल्वर चीता ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाली जम्मू की इस बेटी ने परेड की रिहर्सल के दौरान अपनी जीप पर लगी हेलीना गाइडेड मिसाइल के साथ स्क्वाड्रन का नेतृत्व कर एविएशन कोर की मारक क्षमता का परिचय दिया। हेलीना गाइडेड मिसाइल को रुद्रा हेलीकॉप्टर से दुश्मन के किसी लक्ष्य को निशाना बनाने के लिए लांच किया जा सकता है। हंसजा शर्मा का यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

