सीएओ कठुआ ने धान खरीद केंद्रों का दौरा कर किया निरीक्षण
कठुआ 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिला विकास आयुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास के निर्देश पर मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता ने अधिकारियों की टीम के साथ धान खरीद कार्यों के कामकाज का निरीक्षण करने के लिए भजवाल, नगरी, कीढ़ियां, जखबड़ और पल्ली के धान खरीद केंद्रों का दौरा किया। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित 11 धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर किसानों द्वारा धान की बिक्री को आसान बनाना था।
संजीव राय गुप्ता सीएओ कठुआ ने कहा कि कृषि विभाग कठुआ ने भजवाल, कीढ़ियां, नगरी, जखबड़-पडियारी, पल्ली, कुंडे चक, मुकंदपुर, धन्नी-बाख्ता, मढ़हीन, छन्न अरोरियां और डुंगारा में 11 धान खरीद केंद्र संचालित किए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम और राज्य एजेंसियों ने बफर स्टॉक बनाने के साथ-साथ किसानों के हितों की रक्षा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीद शुरू की है। किसानों को धान की सामान्य किस्म के लिए 2300 रुपये और ग्रेड “ए“ किस्म के लिए 2320 रुपये की दर से समर्थन मूल्य दिया जाएगा। नतीजतन उन्होंने किसानों से अपील की कि वे चालू सीजन के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर अपनी उपज निजी कंपनियों को न बेचें। उन्होंने मंडी श्रम ठेकेदारों (एमएलसी) को यह भी निर्देश दिया कि वे किसानों से धान खरीदते समय जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित धान सफाई शुल्क के रूप में केवल 50 क्विंटल ही लें। भारतीय खाद्य निगम द्वारा चालू धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में अब तक कुल 25723 क्विंटल धान की खरीद किसानों से खरीफ विपणन मौसम (2024-25) के लिए की जा चुकी है। गौरतलब हो कि पिछले खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2023-24 के दौरान जिले में कुल धान की खरीद 1.20 लाख क्विंटल थी। इस अवसर पर परषोतम गुप्ता एसडीएओ कठुआ, प्रमोद कुमार एईओ कठुआ और संबंधित अधिकारी भी मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ के साथ थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।