महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में निकाला कैंडल मार्च
जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला अध्यक्ष जम्मू दक्षिण रेखा महाजन ने कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए जघन्य बलात्कार के विरोध में कैंडल मार्च का नेतृत्व किया। कार्यक्रम का आयोजन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जम्मू दक्षिण दिव्या जैन और टीम इकाई द्वारा किया गया। महाजन और प्रतिभागियों ने पीड़िता के लिए शीघ्र न्याय और अपराधियों के लिए कड़ी सजा की मांग की। उन्होंने बेहतर सुरक्षा उपायों और महिलाओं के खिलाफ हिंसा से मुक्त समाज की आवश्यकता पर जोर दिया।
रेखा महाजन ने इस भयावह घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुआ क्रूर बलात्कार महिलाओं के खिलाफ अपराधों में खतरनाक वृद्धि की एक चौंकाने वाली याद दिलाता है। हम अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं ताकि अपराधी को न्याय के कटघरे में लाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से महिलाओं की सुरक्षा की बढ़ती चिंता को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि हम कार्रवाई में देरी नहीं कर सकते।
उन्होंने इस को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने इंडिया ब्लॉक गठबंधन को राजनीतिक गिद्ध करार दिया और कहा कि उन्हें अपनी वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे जघन्य अपराधों पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। यह चुप्पी इंडिया ब्लॉक गठबंधन को महंगी पड़ेगी। रेखा ने कहा कि ये लोग राजनेता या जननेता नहीं हैं ये राजनीतिक गिद्ध हैं जो बहनों और बेटियों के खिलाफ अपराधों पर यह देखने के बाद बोलते हैं कि किस राज्य की सरकार है। रेखा ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।