बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का आह्वान किया

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का आह्वान किया


जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना हिंदुस्तान जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हाल ही में हुई हिंसा की निंदा की। केसरी ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया और भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का आह्वान किया।

उन्होंने भारत में सताए गए हिंदुओं को आश्रय देने की वकालत की और इन समुदायों की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की। केसरी ने मंदिरों और घरों के विनाश और प्रधान मंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अल्पसंख्यक विरोधी भावना और हिंसा गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन हैं जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story