कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने बसोहली में चुनावी रैली को संबोधित किया

WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने बसोहली में चुनावी रैली को संबोधित किया


कठुआ, 24 सितंबर (हि.स.)। कटरा मैं 1000 करोड़ लागत से मल्टी यूटिलिटी टर्मिनल का निर्माण कार्य अक्टूबर में होगा शुरू, जल्द ही मनाली से लद्दाख श्रीनगर और श्रीनगर से दिल्ली, मुंबई और कन्याकुमारी तक एक्सप्रेस रोड से जोड़ने का प्रयास तेजी से जारी है केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने महानपुर में विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा।

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 1947 के बाद जो कार्य हुए थे वह पिछले 10 वर्षों में उससे अधिक हो गए हैं। कठुआ से बसहोली- बनी -भदरवाह तो 3400 करोड़ अनुमान राशि से 250 किलोमीटर प्रस्तावित फोर लाइन सड़क डीपीआर तैयार किया जा रहा है जिसका कार्य 2025 को शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा इसके साथ-साथ बनी भदरवाह छंत्रकला 7 किलोमीटर टनल बनने से आने जाने की दूरी कम होगी और सड़क कभी भी बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह जम्मू कश्मीर में 27 टनल बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए लोगों को एक-एक हफ्ता लग जाता था, सड़क का कार्य पूरा होने से श्रद्धालु 7 से 8 घंटे में दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मनाली में अटल टनल बनने से रोहतांग की दूरी केवल 3 मिनट में पूरी हो जाती है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डॉ शाम प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि जम्मू कश्मीर में भी एक विधान, एक निशान, एक संविधान होना चाहिए जोकि भाजपा ने 370 तोड़कर उनके सपने को पूरा किया। उन्होंने कहा कि जहां पर पानी, बिजली, मोबाइल नेटवर्कसड़क सुविधा होती है वहां उद्योग आएंगे जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और गरीबी दूर होगी। उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक शक्ति बनेगा जबकि वर्तमान में भारत विश्व में पांचवें नंबर पर है और जल्द ही तीसरे नंबर पर आएगा। उन्होंने कहा देश का किसान वर्तमान में गेहूं चावल पर नहीं है जबकि ऊर्जा क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है जिसके चलते बिजली ईंधन तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट इलेक्ट्रिकल स्कूटर, आटो और अब हाइड्रो पावर प्लस चलाई जाएगी जिसका किराया 30 प्रतिशत कम होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी और ईमानदार प्रत्याशी ठाकुर दर्शन सिंह को भारी मतों से जितांए। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी ठाकुर के दर्शन सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया और उनके महानपुर आने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने स्थानीय मुद्दों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष उजागर किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के रैली स्थल पर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारी ने स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story