पहलगाम में कैबिनेट की बैठक शुरू

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम में कैबिनेट की बैठक शुरू


अनंतनाग, 27 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंगलवार दोपहर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में शुरू हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में पहली बार हो रही कैबिनेट की बैठक का उद्देश्य पर्यटकों को शांति और सामान्य स्थिति का संदेश देना है जो 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद घाटी छोड़कर चले गए थे। इस हमले में 25 पर्यटकों सहित 26 लोग मारे गए थे।

यह पहली बार है कि कैबिनेट की बैठक जम्मू और श्रीनगर में सिविल सचिवालय या मुख्यमंत्री के आवास से दूर हो रही है। एक अधिकारी ने कहा कि पर्यटन पुनरुद्धार के अलावा अमरनाथ यात्रा पर भी चर्चा हो रही है।

गौरतलब है कि इस वर्ष 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story