जम्मू सीएंडएफ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने जीएसटी कमिश्नर से मुलाकात की

जम्मू सीएंडएफ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने जीएसटी कमिश्नर से मुलाकात की
WhatsApp Channel Join Now
जम्मू सीएंडएफ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने जीएसटी कमिश्नर से मुलाकात की


जम्मू, 30 जनवरी (हि.स.)। जम्मू सी एंड एफ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त जीएसटी आयुक्त जम्मू-कश्मीर पी.के. भट्ट से जम्मू स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें उनके नए कार्यभार का कार्यभार संभालने के लिए बधाई दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबू राम जंडियाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम में उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता और संजय सरीन, महासचिव प्रोफेसर कुलभूषण मोहत्रा और सचिव शिव रतन गुप्ता शामिल थे।

टीम के सदस्यों ने जीएसटी आयुक्त से बात करते हुए कहा कि व्यापारिक समुदाय का मानना है कि धरती पुत्र होने के कारण उनके साथ अपने मुद्दे उठाने में वे अधिक सहज महसूस करेंगे, वे सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण महसूस करेंगे। उन्होंने जीएसटी आयुक्त को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और उम्मीद जताई कि उनका विभाग भी इसी तरह से सहयोग करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story