बडगाम पुलिस ने चदूरा क्षेत्र में एक नशीले पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया

WhatsApp Channel Join Now

बड़गाम, 27 दिसंबर (हि.स.)। बड़गाम पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के खतरे को रोकने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखते हुए बड़गाम पुलिस ने चदूरा क्षेत्र में एक नशीले पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है। चदूरा पुलिस स्टेशन के पुलिस बल जिसका नेतृत्व हेड कांस्टेबल जावेद अहमद कर रहे थे गंजीबाग गांव में नियमित गश्त पर थे तभी उन्होंने एक व्यक्ति को संदिग्ध तरीके से नायलॉन का थैला ले जाते हुए देखा।

पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध की पहचान गोपालपोरा निवासी अब्दुल कयूम भट के पुत्र मेहरबान अहमद भट के रूप में हुई। पुलिस ने नायलॉन बैग की तलाशी लेने पर लगभग 7 किलोग्राम 910 ग्राम वजन का अर्ध-पिसा हुआ चरस जैसा पदार्थ बरामद किया। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story