बडगाम जिला प्रशासन “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के दूसरे चरण के जश्न की तैयारी में जुटा
श्रीनगर, 14 जनवरी (हि.स.)।
बडगाम जिला प्रशासन राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न धूमधाम और देशभक्ति की भावना के साथ मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस संबंध में बडगाम के अतिरिक्त उपायुक्त मेराजुद्दीन शाह ने आज डीसी कार्यालय परिसर के शेख-उल-आलम हॉल में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें वार्षिक आयोजन के दूसरे चरण की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया।
संपर्क की शुरुआत में बडगाम के मुख्य योजना अधिकारी, जावेद अहमद नजार ने बैठक को आयोजन के उद्देश्यों, रूपरेखा और कार्यक्रमों की समय-सारणी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवंबर 2025 में शुरू हुआ यह अभियान चार चरणों में कार्यान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि पहला चरण पहले ही पूरा हो चुका है जबकि दूसरा चरण 19 जनवरी 2026 से शुरू होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे चरण में ध्वजारोहण, वंदे मातरम का पाठ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लघु फिल्मों का प्रदर्शन और जिले भर के सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों की भागीदारी शामिल होगी।
सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव में निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, स्वतंत्रता संग्राम और वंदे मातरम पर प्रदर्शनियां, पुलिस बैंड की प्रस्तुतियां, भित्ति चित्र और दीवार चित्रकारी, स्वच्छता अभियान, युवा रैलियां, मिनी मैराथन और विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित वृत्तचित्रों का प्रदर्शन भी शामिल होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

