बीएसएफ के जवानों ने पोस्ट राजधान से राजधान दर्रे पर भारी बर्फबारी के बीच फंसे सात नागरिकों को बचाया
श्रीनगर, 5 नवंबर (हि.स.)। बहादुरी और करुणा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार को पोस्ट राजधान से राजधान दर्रे पर भारी बर्फबारी के बीच फंसे सात नागरिकों को बचाया।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि फंसे हुए लोगों के बारे में सूचना मिलने पर कंपनी कमांडर ने तुरंत एक बचाव दल भेजा। खराब मौसम और कम दृश्यता का सामना करते हुए बीएसएफ कर्मियों ने सभी नागरिकों को सफलतापूर्वक सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। बचाए गए नागरिकों को बीएसएफ चौकी पर आश्रय, भोजन और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। बीएसएफ कर्मियों की समय पर प्रतिक्रिया और मानवीय भाव की स्थानीय निवासियों ने व्यापक रूप से सराहना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

