बीएसएफ स्कूल जम्मू ने अलंकरण समारोह का आयोजन किया

बीएसएफ स्कूल जम्मू ने अलंकरण समारोह का आयोजन किया
WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ स्कूल जम्मू ने अलंकरण समारोह का आयोजन किया


जम्मू, 14 मई (हि.स.)। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीएसएफ स्कूल जम्मू का अलंकरण समारोह स्कूल परिसर में एक विशेष सभा में आयोजित किया गया। यह समारोह छात्रों में भावी नेताओं के रूप में प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए आयोजित किया गया था। इसकी शुरुआत प्राचार्य डॉ. एसके शुक्ला और स्टाफ सदस्यों द्वारा निर्वाचित नेताओं को बैज और फ्लैप लगाने से हुई।

इस मौके पर दी स्टूडेंट्स काउन्सिल ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से स्कूल और छात्र समुदाय की सेवा करने की शपथ ली। वहीं अभिनीत सिंह को स्कूल कैप्टन नियुक्त किया गया जबकि अभिज्ञान सिंह और मनीषा मेहरा को क्रमशः हेड बॉय और हेड गर्ल चुना गया। बीएसएफ स्कूल जम्मू के प्रिंसिपल डॉ.एस.के.शुक्ला ने छात्रों को टीम वर्क, समर्पण और प्रतिबद्धता के गुणों को विकसित करने और बड़े पैमाने पर स्कूल और समाज के लाभ के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story