दिल का दौरा पड़ने से सीआरपीएफ जवान की मौत
Dec 18, 2025, 09:55 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
अनंतनाग, 18 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे स्टेशन अनंतनाग पर तैनात 55 साल के सीआरपीएफ जवान की देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान लखविंदर सिंह के तौर पर हुई है जो पंजाब के रहने वाले अजायब सिंह का बेटा था और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की 90 बटालियन में काम कर रहा था। उसे इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना था।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

